◆ अनुभव केन्द्र में श्रीराम के जीवन चरित्र का कर सकेंगे अनुभव
◆ 125 टेंट्स की टेण्ट सिटी के साथ अन्य सुविधाओं से सुजज्जित होगा अनुभव केन्द्र
अयोध्या। गुप्तारघाट के निकट 75 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बन रहे श्रीराम चलित मानस अनुभव केन्द्र के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने किया। अनुभव क्रेन्द्र अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा प्राइवेट संस्था के माध्यम से करवाया जा रहा है।
इस अनुभव केंद्र के अंतर्गत श्रीराम के जीवन चरित्र के साथ ही उनके जन्मस्थान अयोध्या एवं उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परम्परा का अनुभव कराया जाएगा । अनुभव केन्द्र के अन्तर्गत 125 टेंट्स की टेण्ट सिटी के साथ ही राम दरबार, धार्मिक हाट, टायलेट ब्लाक, लैंडस्केप जोन, ओपन सिटिंग, सीता रसोई (किचन), श्री राम जल समाधि स्थल, लोक नृत्य स्टेज,म्यूजिक स्टेज, रामलीला इंटरटेरमेंट जोन, सिटिंग प्लाजा, अमरेला सेंड सिटिंग, फायर्स शो स्टेज, अनुभव केंद्र, कलाग्राम, श्री राम जाप पथ, ध्यान गुफा, योगा क्षेत्र, गेस्ट रूम, ओपेन एयर थिएटर, हीलिंग गार्डन, बाजार हाट,फूड कोर्ट ,बहु उद्देश्यसीय हाल, घुड़ सवारी/इंडोर स्पोर्ट एरिया सहित अन्य सुविधाएं होंगी। वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी विकसित की जाएगी।