Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सेवा दिवस के रूप में मनाया गया बाबा संजय दास का जन्मदिन

सेवा दिवस के रूप में मनाया गया बाबा संजय दास का जन्मदिन

0
189

अयोध्या। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी बाबा संजय दास का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर अयोध्या के श्रृंगारहाट स्थित भगवताचार्य स्मारक सदन में एक समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें रामनगरी अयोध्या के विशिष्ट सन्तो महंतों ने शिरकत की। यहां आयोजित समारोह में रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण जी महाराज, जगतगुरु राम दिनेशाचार्य जी महाराज, बड़ा हनुमान मंदिर के महन्त छविराम दास जी महाराज, पहलवान राजेश दास जी महाराज, हनुमानगढ़ के वरिष्ठ सन्त डॉ महेश दास जी महाराज, नागा राम लखन दास जी महाराज के अलावा बड़ी संख्या में संत महन्त मौजूद रहे। समारोह में अपने अपने संबोधन में संतों ने संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा संजय दास के दीर्घायु की कामना करते हुए। उनके द्वारा किए गए सेवा भाव कार्यों की भूर भूर प्रशंसा की। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार हनुमानगढ़ के वरिष्ठ पुजारी बाबा हेमंत दास जी महाराज ने किया। इस मौके पर पहलवान मनीराम दास, शिवम कुमार श्रीवास्तव, मामा दास, बाबा कल्लू दास सहित बड़ी संख्या में बाबा संजय दास के अनुयाई मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here