अयोध्या। चोरी गए कैमरे को पुलिस ने बरामद किया है। पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद कैमरे की कीमत डेढ़ लाख रूपये है। मामले में 20 सितम्बर को एफआईआर दर्ज की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितम्बर को दी अपनी तहरीर में अमन पाण्डेय ने बताया था कि 2 सितम्बर को मोहबरा लंगड वीर रास्ते में चाय पीने के दौरान किसी ने उसकी मोटरसाइकिल पर टगें कैमरे को पार कर दिया था। काफी खोजने के बाद जब कैमरा नही मिला तो 20 सितम्बर को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में चोरी की एफआईआर दर्ज करते जांच पड़ताल प्रारम्भ की। जांच के दौरान चोरी के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी गया कैमरा जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख है सहित अन्य सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में धीरज सोनकर पुत्र स्व0 सन्तोष सोनकर चक्रतीर्थ, अयोध्या, आशुतोष विश्वकर्मा पुत्र उमाकान्त विश्वकर्मा रानोपाली रेलवे क्रासिंग के पास अयोध्या, नीरज कुमार पुत्र रामदीन कुमार रानोपाली, अयोध्या, प्रशान्त तिवारी पुत्र वंशीधर तिवारी वैदेही मंदिर, राम की पैड़ी, अयोध्या, अंकित राज गौतम पुत्र चन्द्रिका प्रसाद, मोतीझील कालोनी थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ शामिल है। मुकदमें में धारा 411/414/120 बढ़ा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।