अयोध्या। कलेक्ट्रेट परिसर में मत्स्य विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । जिलाध्यक्ष डॉ विजय निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ 2019 से हैं। सभी कार्यकर्ता एनडीए की जीत दर्ज कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। निषाद पार्टी और बीजेपी पार्टी की सरकार की मंशा है कि गरीब कल्याणकारी योजनाएं सभी जरूरत मंदो को मिले। परंतु जिले के मत्स्य विभाग में इसका उल्टा हो रहा है।
उन्होने आरोप लगाया कि जिसने जिसने पैसा दिया उसी के आवेदन को सही दिखा कर जिलाधिकारी से डीएलसी करा कर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र दे दिया। जो पैसा नहीं दिया उसका आवेदन को गलत तरीके से रिजेक्ट कर डीएलसी से बाहर करा दिया गया और उसे नहीं दिया गया। ज्ञापन में अनिल कुमार निषाद युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद संगठन अध्यक्ष अमरनाथ निषाद जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर निषाद अमरजीत निषाद श्याम निषाद निंहु राम निषाद पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।