अम्बेडकर नगर। मेरा देश मेरा माटी का नगर पालिका टांडा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अगुआई में झारखंड महादेव मंदिर से मटकी हाथ मे लेकर जिलाधिकारी अबिनाश सिंह,जिलापंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा साधु वर्मा व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष त्रियंबक तिवारी सहित अन्य लोग अपने हाथों में कलश लेकर पैदल चल रहे थे जिसमें जनता मिट्टी डाल रही थी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय एकता का प्रतीक इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना भारत 2047 तक विश्व गुरु बनेगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से देश की एकता अखंडता को मजबूती मिलेगी।उन्होंने इस के लिए टाण्डा की जनता को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा त्रियम्बक तिवारी ने कहा कि देश के शहीदों के सम्मान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है।
गाजे बाजे व तिरंगा यात्रा के साथ जलूस चौक पहुंचा जहां पर शहीद स्मारक का अनावरण जिलाधिकारी ने किया और सभी को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता,एस डी एम सचिन यादव,सी ओ सजंय नाथ तिवारी,पालिकाध्यक्ष शबाना नाज,ई ओ डॉ0 आशीष कुमार सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश तिरपाठी,रमाशंकर सिंह,मो0 कासिम अंसारी ,अंशु बग्गा,शंकर गुप्ता,संजीव जायसवाल मोनू सहित हजारों लोग शामिल रहे।कलश पूजन पंडित राकेश मिश्रा गुड्डू ने कराया।