अंबेडकर नगर। छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद दुर्घटना में हुए मौत मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है। यह बात अलग है कि हंसवर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। महिला सशक्तिकरण के लिए पुलिस कितना चिंतित है यह जानकर विश्वास मानिये आपके पांव तले जमीन खिसक जाएगी। 15 तारीख को घटना घटित हुई और पुलिस ने 16 तारीख को मुकदमा दर्ज किया। अब सवाल यह है कि आख़िर इतने बड़े मामले में पुलिस ने लापरवाही क्यों बरती। इस पूरे मामले में जिस तरह से पुलिस मामले को दबाने में लगी थी उसमें संबंधित सीओ की भूमिका क्या थी। सिर्फ थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय पर ही कार्यवाही करने से पुलिस की लापरवाही को दबाया जा सकता है क्या सीओ की कोई भूमिका नहीं है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने भी मामले को संज्ञान में लिया है। शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने पूरी जानकारी ली थी, और कार्यवाही को लेकर दिशा निर्देश भी दिया था।