◆ शुद्ध कर्म के लिए एकत्रित हुए थे लोग, दो की हालत गंभीर
बसखारी/किछौछा, अंबेडकर नगर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शुद्ध कर्म के लिए एकत्रित लगभग एक दर्जन से अधिक लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें 11 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जिसमें एक व्यक्ति की हालत चिंता जरूर बताई जा रही है। घटना रविवार बसखरी थाना क्षेत्र के छंगुर पुर मिश्रौलिया की बताई जा रही है।जहां पर शुद्ध कर्म के लिए गांव के लोग इकट्ठा हुए थे।जिन पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी और इस हादसे में राम रूप, चिंताराम, राजाराम, अच्छेलाल, विशाल, शशिकांत ,दिलीप, सुनील, रवि, रामू,अभिमन्यु , पतिराम व सुनील कुल 13 लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बसखारी सीएससी पहुंचाया गया। जहां पर 11 लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जिसमें शशिकांत व पातिराम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।