अंबेडकर नगर। जिला मुख्यालय पर स्थित बीएनकेबी महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी-उत्सव का आयोजन किया गया। हिन्दी उत्सव का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का संयोजन वागीश शुक्ल ने किया। हिन्दी-उत्सव में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे वाद- विवाद, निबंध , कविता, अन्त्याक्षरी और साहित्यिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी।
हिंदी-उत्सव का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय ने कहा कि हिन्दी हमारी पहचान है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और समय आ गया है कि हम अपनी भाषा हिन्दी के प्रति न केवल गर्व का भाव रखें बल्कि इसको बढ़ावा देना अपना कर्तव्य समझें। हिन्दी स्वाधीनता आंदोलन के दौरान हमारी स्वदेशी भावना और राष्ट्रीय एकता की वाहक बनी।
हिंदी-उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने ‘एक देश,एक चुनाव’ के विषय पर देश में जारी बहस पर पक्ष- विपक्ष में अपने विचार साझा किए। वाद- विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. शशांक मिश्र, डॉ. कमल कुमार त्रिपाठी,श्री सुधीर मिश्र, श्री धनंजय मौर्य ने निभाई। विद्यार्थियों ने ‘मातृभाषा में शिक्षा’ विषय पर निबंध लिखा, साथ ही निर्णायक की भूमिका के रूप में श्री हरिकेश यादव,श्री अमित कुमार एवं श्री आशीष चतुर्वेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री मनोज श्रीवास्तव, डॉ अतुल मिश्र, डॉ अनिल कुमार,श्री हरिओम शर्मा के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।