Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासंकल्पित और जनसहभागिता के साथ मनाएं मेरी माटी मेरा देश महोत्सव -...

संकल्पित और जनसहभागिता के साथ मनाएं मेरी माटी मेरा देश महोत्सव – मण्डलायुक्त

अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वंदनोत्सव है। जिसमें सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के प्रगाढ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व का स्वर्णिम अवसर है। हम सभी संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये तो यह हमारा परम सौभाग्य होगा । उन्होंने बताया कि इस महोत्सव की आधिकारिक यात्रा की शुरूआत 12 मार्च 2021 को सावरबती में प्रधानमंत्री के राष्ट्रप्रेम के उद्बोधन से हुई थी। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन अब देशभर से ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘ के साथ 30 अक्टूबर को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने आगे बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित होंगे। जिसमें प्रत्येक ग्राम के महिला मंगल दल, युवक मंगल दल/आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत के सदस्य आदि अन्य उत्साही स्वयंसेवी ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर गांव के प्रत्येक घर से मुट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत प्राप्त करेंगे। ये टोलियां 11 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य की नियत तिथि में गांव के प्रत्येक घर-घर जाकर उक्त सामग्री का संचयन करेंगे । शासकीय प्राथमिक/अपर प्राइमरी विद्यालय अथवा ग्राम सचिवालय भवन में अमृत कलश में इसका संग्रहण करेंगे। इस दौरान अमृत वाटिकाओं/अमृत शिलापट्ट स्थलों पर एक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, राशन कोटेदार, ग्राम स्तरीय समस्त कर्मी तथा अन्य समस्त स्थानीय लोगों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जायेगा, जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी गीत की प्रस्तुति के साथ साथ सम्बंधित ग्राम पंचायतों के वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments