कुमारगंज, अयोध्या। हापुड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर गुरुवार को मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए। मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद अधिवक्तागण रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच कर भी नारेबाजी की। पूरे दिन अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरक्त रहे ।
तहसील बार अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता हित के लिए जब तक मांगे पूरी नही होती है आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश सरकार को अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करना चाहिए। इसकी मांग को और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के मंत्री बृजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, बृजेश पांडे, शशि भूषण मिश्रा, विश्वनाथ मिश्र, संदीप शुक्ला, सुनील शुक्ला, लल्लू प्रसाद तिवारी, अभय शंकर द्विवेदी, अमरजीत सिंह,अमित मिश्रा, गणेश शंकर शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।