अयोध्या। राष्ट्रपति के द्वारा आयुष्मान भव अभियान की शुरुवात का लाईव प्रसारण जिला चिकित्सालय में किया गया। जिसमें सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा संजय जैन, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रपति के उद्बोधन को सुना।
इस अवसर पर अभियान को सफल बनाने हेतु सभी सम्बंधित चिकित्सकों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को अभियान के अन्तर्गत संचालित होने वाली विभिन्न घटकों सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम आयुष्मान नगरीय वार्ड की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बरसे 2 अक्टूबर तक आयुष्मान आपके द्वार 17 सितम्बर से आयुष्मान मेला 2 अक्टूबर से, तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड घटक शामिल है। जिनके द्वारा अन्त्योदय- प्रत्येक गांव में सभी स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्ति किया जायेगा। इसके तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, साप्ताहिक हेल्थ एवं वेलनेस मेला एवं साप्ताहिक सीएचसी मेला, स्वच्छता अभियान, अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता आदि सहित लोगों को मृत्यु के बाद अंगदान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करना आदि कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को अंगदान करने तथा अपने परिवार, मित्रों और देशवासियों को भी अपने अंग एवं ऊतक दान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी गयी।