अंबेडकर नगर। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का निपुण एसेसमेन्ट टेस्ट सोमवार को समस्त विद्यालयों में सकुशल सम्पन्न हुआ। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में सभी विद्यालयों में कक्षावार प्रश्न-पत्र एवं ओ०एम०आर० शीट उपलब्ध गयी थी। उक्त परीक्षा की तैयारी के लिए विभाग द्वारा पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये थे। प्रत्येक विद्यालय के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर से अगल-बगल के विद्यालयों से एक-एक पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगाई थी, जिनके देख-रेख में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक, शिक्षामित्रों ने मिलकर कक्षा 1-3 के बच्चों का निपुण एसेसमेन्ट टेस्ट पूरा कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय सचल दस्ते का भी गठन किया गया था। सचल दस्ते में नामित अधिकारियों द्वारा आवंटित न्याय पंचायत केन्द्रों के विद्यालयों का निरीक्षण भी किया गया। जनपद में कक्षा एक में कुल नामांकित 26013 बच्चों के सापेक्ष 24058, कक्षा दो में नामांकित 25734 बच्चों के सापेक्ष 23672 तथा कक्षा तीन में नामांकित 26941 बच्चों के सापेक्ष 24112 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कुल 91.29 प्रतिशत बच्चों ने नैट परीक्षा में शामिल हुए। बच्चों की ओ०एम०आर० शीट को स्कैन करने के लिए अध्यापकों को पूर्व में ही प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। अध्यापकों द्वारा सरल ऐप के माध्यम से बच्चों की ओ०एम०आर० शीट स्कैन करके अपलोड कर दिया गया। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एस०एम०सी० के सदस्यों एवं अभिभावकों को पूर्व में ही सूचित करते हुए उक्त परीक्षा में प्रतिभागिता हेतु निर्देशित किया गया था। मध्याहन भोजन के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में आज विशेष भोजन का प्रबन्ध भी किया गया था। मंगलवार को कक्षा चार से आठ में अध्ययनरत् बच्चों का निपुण एसेसमेन्ट टेस्ट ओ०एम०आर० शीट के माध्यम से किया जायेगा।