◆ शिकायतकर्ता के भाई के ऊपर गौ मांस तस्करी का दर्ज है मुकदमा, महिला का भी 151 में हो चुका है चालान
अंबेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक पुलिसकर्मी के ऊपर लगाया छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी ने महिला द्वारा निराधार आरोप लगाए जानें की बात कही।
रामनगर जमदरा निवासी एक महिला ने हल्का नम्बर चार के एक पुलिसकर्मी के उपर गंदी नजर व गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में महिला ने बताया कि बीते एक सितम्बर की शाम को हमारे घर के निकट पुलिस कर्मी आकार खड़ा हो गया वह उधर से जाना चाह रही थी तो पुलिस कर्मी ने रोक कर कहा कि हमारी बात नहीं मानेगी तो बहुत बुरा होगा और यदि इस बात को किसी से बताओगी तो पूरा परिवार बर्बाद कर दूंगा।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष अहिरौली से जानकारी ली गई तो उन्होंने ने बताया कि जिस महिला ने आरोप लगाया है उसी के भाई के ऊपर को गौमांस तस्करी का मुकदमा भी दर्ज है और जेल भी भेजा गया है, उसके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। जिस पुलिस कर्मी ऊपर आरोप लगाया गया है उसी पुलिसकर्मी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर घर के अंदर से गौ मांस बरामद किया था। उसी मामले को लेकर महिला ने इस तरह का गलत आरोप लगाया जो की निराधार है। शिकायतकर्ता महिला का शान्ति भंग में चालान भी किया गया था।