◆ चंद्रयान 3 की सफलता पर चेयरमैन ने बोर्ड की विशेष बैठक आहूत कर पारित कराया धन्यबाद प्रस्ताव
बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकर गुप्ता के नेतृत्व में हुई बोर्ड की बैठक में चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए देश के प्रधानमंत्री एवं इसरो के वैज्ञानिको के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी गई। सोमवार को ओमकार गुप्ता ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय पर बोर्ड की विशेष बैठक आहूत की।जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद व पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में चंद्रयान तीन के चंद्रमा पर सफलतापूर्वक हुई लैंडिंग को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। जिसे बैठक में मौजूद सभासदों के द्वारा ध्वनि मत पारित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कि बीते 23 अगस्त को वैज्ञानिकों के सफल प्रयास और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश वहां पहुंचा जहां पर अमेरिका और रूस भी नहीं पहुंच पाए हैं। भारतीय वैज्ञानिकों के प्रेरणादाई अनुसंधान एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर तिरंगे को फहराने में कामयाबी हासिल की है। बोर्ड की बैठक में निरंजन, मायाराम ,विनोद कुमार, राम जी, प्रदीप कुमार, अमन गुप्ता, सुभाष निषाद, लालमन, मोहम्मद शरीफ, मोनू निषाद ,सूर्य लाल सहित आदि कई सभासद व बड़े बाबू अभिषेक यादव, राकेश प्रजापति आदि कार्यालय के कर्मचारी मौजूद है।