◆ रात में तीन युवकों द्वारा डीजल व मोबिल की पाईप काटने का लगा था आरोप
◆ संचालकों ने सोमवार से नियमित तौर पर क्रूज के भ्रमण करने की दिया जानकारी
अयोध्या। रविवार की शाम को अयोध्या क्रूज का संचालन प्रारम्भ हो गया। क्रूज ने सरयू नदी में श्रद्धालुओं को भ्रमण कराया। रविवार को सुबह से लोग क्रूज देखने के लिए पहुंच रहे थे। परन्तु टेक्निकल कारणों से यह स्टार्ट नहीं हो पा रहा था। इससे पहले तीन युवकों पर क्रूज की डीजल पाइप काटने का आरोप अयोध्या क्रूज लाइन्स प्राईवेट लिमिटेड के एमडी राहुल शर्मा ने लगाया था।
क्रूज के सदस्य मोहित कालरा ने एक शिकायती पत्र नयाघाट चौकी इंचार्ज को देने की बात कही। जिसमें उन्होने तीन युवकों के द्वारा डीजल की पाईप काटने का आरोप लगाया था। जिसमें एक लाख का नुकसान होने की सम्भावना राहुल शर्मा ने जताई थी। वहीं क्रूज के सदस्स अतुल केवटिया ने बताया कि अभी 50 से 60 यात्रियों को क्रूज ने भ्रमण कराया है। अभी यह करीब एक घंटे सरयू में भ्रमण कर रहा है। हम पूरे मार्ग को देखेंगे। सोमवार से नियमित रुप से क्रूज भ्रमण हेतु निकलेगा।