जलालपुर अंबेडकर नगर। धान लगे खेत का कुछ हिस्सा धसने से लोगों में हड़कंप मच गया है। जिसे देखने के लिए लोगों की तमाम भीड़ इकट्ठा हो रही है। मामला जलालपुर तहसील अंतर्गत जल्लापुर जलालपुर का है। यह खेत सेठाकला (खदरा) गांव निवासी रामकुमार मिश्र का है । जिसमें धान की फसल लगी हुई है। बीते शनिवार को लगभग दो फीट लंबाई व गहराई में जमीन धसी हुई थी, लेकिन रविवार को जब गड्ढे के बगल करकट नुमा आवास बनाए ग्राम प्रधान पहुंचे तो उक्त गढ्ढा और विकराल रूप धारण कर चुका था जो दो फीट से बढ़कर 5 फीट लगभग हो चुका था, जिसको देखकर सभी लोगों में दहशत का माहौल है । ग्रामीणों द्वारा जब इस बाबत जानकारी ली गई तो ग्रामीणों ने बताया लगभग पांच दशक से यहां ना कोई कुआं है ना गड्ढा है जबकि खेती बराबर ट्रैक्टर से जुताई कर कराई जाती रही है। अभी तक कोई इस तरीके का गड्ढा होने की खबर नहीं थी लेकिन अचानक खेत में गड्ढा हो गया है जिसको लेकर तमाम लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। ग्राम प्रधान पिंटू ने बताया कि बगल में मेरा करकटनुमा आवास हैं, डर सता रहा है कि कहीं मेरा मकान भी इसकी चपेट में आकर ना गिर जाए। इस दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है।