◆ खेंवार धर्मपुर बाबा बाल ब्रह्मचारी की कुटिया पर निकाली गई झाकी
अंबेडकर नगर। कटेहरी क्षेत्र के खेंवार धर्मपुर में बाबा बाल ब्रह्मचारी की कुटिया पर श्री कृष्णा जन्माष्टमी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन भी किया गया। श्री कृष्णा जन्म के बाद झांकी निकाल कर लोगों को बाल लीलाओं का भी अवलोकन कराया।
बाबा बाल ब्रह्मचारी की कुटिया पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत विश्व हिंदू परिषद द्वारा भव्य रूप से स्थापना दिवस भी मनाया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारी गणों व क्षेत्र वासियों के सहयोग से आयोजन सम्पूर्ण रहा। वही आयोजन को संपूर्ण रूप से सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे,जिला सह मंत्री संजय पांडे, जिला सेवा प्रमुख आशीष पांडे, पूरी तन्मयता से लगे रहे। भंडारे में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ,जिला अध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी , विनय पांडे, अमित त्रिपाठी ,चंद्रशेखर वर्मा, विशाल उपाध्याय ,विवेक गोस्वामी, विकास सिंह विक्की , देवानंद मिश्रा, शैलेश तिवारी, प्रशांत तिवारी, विकास सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे। बाबा बाल ब्रह्मचारी देवी प्रसाद तिवारी ने कहा कि इसी तरह दिव्य वा भव्य रूप से हर वर्ष जन्माष्टमी को एक बड़े आयोजन के रूप में सफल बनाया जाता रहेगा।