Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर तमसा नदी में मिले महिला के शव की हुई पहचान

तमसा नदी में मिले महिला के शव की हुई पहचान

0
130

जलालपुर अंबेडकरनगर। बीते दिवस नदी में बहती हुई अज्ञात महिला के शव की पहचान हो गई है।यह शव जलालपुर कस्बा के घसियारी टोला मोहल्ला निवासी अब्दुल रहमान की पुत्री सकीला खान के रूप में हुई है।महिला का शव बीते सोमवार शाम को जैतपुर थाना अन्तर्गत चौदहप्रास गांव स्थित तमसा नदी में तैरती हुई मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला अर्ध विक्षिप्त थी।लगभग सात दिन पहले यह घर से गायब रही।परिजन खोजबीन कर रहे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here