अंबेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ,आलापुर, के प्रांगण में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक के शिक्षकों ने टी. एल. एम.एवं नवाचार महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य ब्रजेश उपाध्याय व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डायट ने अपने उद्बोधन में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में टी एल एम एवं नवाचारों की भूमिका का उल्लेख किया और बताया कि टी एल एम के द्वारा बच्चो में ज्ञान को स्थायी हो जाता है, इसके द्वारा हमारी शिक्षण प्रक्रिया आसान हो जाती है और बच्चो का सीखना रुचिकर हो जाता है। वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टी एल एम को जमीनी स्तर पर इस्तेमाल करने की बात की एवम टी एल एम निर्माण मे बच्चो की भी सहभागिता सुनिश्चित किया जाय, प्रत्येक विद्यालय मे प्रत्येक शिक्षक द्वारा अपने शिक्षण की प्रक्रिया को रुचि पूर्ण बनाने के लिए टी एल एम का निर्माण करना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक माध्यमिक विद्यालयों में टी एल एम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि टी एल एम के द्वारा बच्चो मे ज्ञान को जमीनी स्तर से सीखाया जाता है, बच्चो मे ज्ञान स्थायी हो जाता है, आज के इस आधुनिक युग मे नवाचारों के माध्यम से शिक्षण बच्चो को बहुत अच्छे तरीके से अधिगम की सम्प्राप्ति करा रहे है। निर्णायक मंडल की भूमिका राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र यादव एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना की प्रधानाचार्य नीलम यादव ने निभाई । प्राथमिक स्तर से मयंक गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय बगिया अकबरपुर को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान – नीलेश तिवारी,प्राथमिक विद्यालय छंगुपुर मिश्रौली बसखारी, उच्च प्राथमिक से नीलम पाल,कम्पोज़िट उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरपुर अकबरपुर को प्रथम स्थान, माध्यमिकस्तर से अनुपमा सिंह, राजकीय बालिका इंटर कालेज जलालपुर को प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर विभा सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर एवम् डायट प्रवक्ता राकेश वर्मा का चयन प्रथम स्थान पर किया गया। इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता वीना चौधरी, डॉ सुरेश कुमार, शशिकांत, दिनेश कुमार मौर्य , श्याम बिहारी बिंद, राम सूरत, डॉ कृष्ण एवम डॉ मोहम्मद अफजल, अब्दुल फैज़ान, वीरेंद्र कुमार वर्मा,राकेश कुमार वर्मा, ऐश्वर्य राज लक्ष्मी एवम नित्येश प्रसाद तिवारी आदि उपस्थिति रहे।