अंबेडकर नगर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम बीते पांच सितम्बर को सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय चिंतौरा,ग्राम पंचायत चिंतौरा, पुंथर झील, अमृत सरोवर में ममरेजपुर,उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के तहत संचालित केंद्र डी डी यू जे के वाई पार्थ थ्रेड प्राइवेट लिमिटेड टांडा, वृद्ध आश्रम दहिरपुर, महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला अस्पताल का भ्रमण किया गया। लोहिया भवन अकबरपुर में प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन, प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम एवं कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई स्थानों ,स्थलों पर महामहिम द्वारा जनपद के विकास कार्यों को देखकर प्रशंसा की गई।
जिसके उपरांत राज्यपाल द्वारा दूरभाष से त्रुटि विहीन कार्यक्रम संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की प्रशंसा करते हुए बधाई दी उनके द्वारा इस अच्छे कार्य की सक्सेज स्टोरी बनाकर इसे पूरे जनपद में लागू करने के निर्देश भी दिए गए।