अम्बेडकरनगर। सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन जिले में हो गया। राज्यपाल हवाई पट्टी पर सोमवार को लगभग चार बजे पहुंची। जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, एमएलसी हरिओम पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने बुके देकर स्वागत किया। महामहिम मंगलवार को टाण्डा में आधा दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेगीं।
महामहिम मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे टाण्डा विकास खण्ड के मॉडल ग्राम चिंतौरा पहुंचेंगी, जहां पर वह आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण व कार्यकत्रियों व सहायिकाओं व बच्चों से भेंट कर आंगनवाणी किट वितरण करेंगीं।उसके बाद ग्राम में खाद सेंटर व पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगी।वहां से महामहिम का काफिला पुन्थर पहुंचेगा जहां पर वह जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकसित कराया गया पर्यटक स्थल संदहा तालाब का निरीक्षण कर नौका विहार करेंगीं। वहां से दस बजकर 35 मिनट पर टाण्डा विकास खण्ड के ग्राम ममरेजपुर में पहुंचकर ग्राम वा अमृत सरोवर का निरीक्षण के बाद ग्राम में स्थित धागा मिल में कौशल विकास सेंटर देखेंगीं।
महामहिम के आगमन को देखते हुए सभी स्थानो पर उनके स्वागत सत्कार हेतु तैयारियां चल रही हैं।एस डी एम सचिन यादव ने बताया कि महामहिम के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था के दृश्टिकोण से सी ओ टाण्डा संजय नाथ तिवारी कोतवाल अमित प्रताप सिंह थानाध्यक्ष अलीगंज विजेंदर शर्मा ने भी कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया वहीं पर महामहिम की फ्लीट का आज सोमवार को पुलिस विभाग द्वारा रिहर्सल भी किया गया।