Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरराष्ट्र को मजबूत बनाने में योगासन की महत्त्वपूर्ण भूमिका-जिलाधिकारी

राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगासन की महत्त्वपूर्ण भूमिका-जिलाधिकारी

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर।  योगासन की प्रथम डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप देव इंद्रावती पी जी कॉलेज कटेहरी अंबेडकर नगर में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विजेता खिलाडियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई देते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन पर बल दिया गया और खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए जनपद प्रशासन से हर तरह का सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी स्कूल, कालेज और महाविद्यालय से जुड़े योगासन के खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में जनपद के 200 से अधिक योगासन प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक, बालिका, जूनियर वर्ग बालक, बालिका, और सीनियर वर्ग बालक, बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें ट्रेडिशनल योगासन,कलात्मक योगासन, और रिदमिक योगासन की प्रतियोगिता सम्पन्न की गई।

डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में विजेता खिलाडियों को राज्य/राष्ट्रीय चैंपियनशिप/प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और प्रतिभावान खिलाड़ी अपने जनपद का नाम रोशन कर सकेंगे।

डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में मुख्य रूप से राणा रणधीर सिंह प्रबंधक देव इंद्रावती डिग्री कॉलेज,एसोसिएशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह,गुलाबचन्द यादव,प्रदीप दूबे, कॉन्ट्रैक्टर प्रदीप सिंह,योग प्रशिक्षक कमलेश वर्मा,सूर्यभान सिंह, मंडल प्रभारी योगेश पांडे,बांकेलाल मौर्य,अंशुमान सिंह, सूरज यादव, देव सुधाकर सिंह,राकेश कुमार सिंह, प्रदीप द्विवेदी, प्रदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments