Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यारामपथ के 23 नलकूपों से जलापूर्ति 33 घंटे रहेगी बंद, 8 स्थानों...

रामपथ के 23 नलकूपों से जलापूर्ति 33 घंटे रहेगी बंद, 8 स्थानों पर टैंकर से उपलब्ध होगा जल

Ayodhya Samachar

अयोध्या। अधिशाषी अभियन्ता जल नगर निगम अयोध्या ने बताया कि लोक निर्माण विभाग अयोध्या के मांग पर तीन सितम्बर की रात 9 बजे से पांच सितम्बर की सुबह 6 बजे तक पेयजलापूर्ति बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें नगर क्षेत्र के नलकूपों में जलकल कार्यालय, जलकल कालोनी, रामजन्म भूमि गेट के सामने, अशफी भवन, बरई मन्दिर के सामने रेलवे स्टेशन रोड, दन्तधावन कुण्ड, राजद्वार, नवीनगर, झुनकीघाट, राजेन्द्र निवास, विनय कटियार गली, दुराही कुआं, कटरा स्कूल, टेढ़ी बाजार, मणिपर्वत, सुसहटी शौचालय, विशाल नर्सिंग होम, एमआरएफ सेन्टर, कजियाना, सीताकुण्ड, सतरंगी पुल, तुलसी कन्या इण्टर कालेज का संचालन 33 घंटे बन्द रहेगा।
उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुये 08 स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें बरवारी टोला पंचायती धर्मशाला (वशिष्ठ कुण्ड), रानी बाजार राजसदन के पास (मणिरामदास छावनी) अड़गड़ा चौराहा (लक्ष्मणघाट), विद्याकुण्ड चौराहा (सीताकुण्ड), बेगमपुरा (छोटी देवकाली), बाजपेयईपुरम (हनुमानकुण्ड), कनकभवन के पास (रामकोट), कुष्ठ आश्रम (अशोक सिंहल नगर)।
इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम क्षेत्र में 5 ट्रैक्टर टैंकर सहित घूमते रहेंगे, कोई भी सूचना मिलने पर अविलम्ब टैंकर भेजे जायेंगे। पेयजलापूर्ति से सम्बन्धित कोई भी बाधा उत्पन्न होने पर निम्न नम्बरों सहायक अभियन्ता (जल)-7311165809, अवर अभियन्ता (जल)-6386204048, वेद प्रकाश सिंह (सुपरवाइजर पाइप लाइन/टैंकर )-7311165815, कमलेश कुमार-7275873605, कृष्ण कुमार सोनी-8419044496 से सम्पर्क कर सकते है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments