अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव रेलवे स्टेशन पर शहीद देवी प्रकाश सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ ने किया। वक्ताओं ने बताया कि शहीद देवी प्रकाश सिंह ज़ी ने 1 सितम्बर 1965 को भारत -पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे। तत्पश्चात युद्ध में वीरता का परिचय देते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए। जिन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
शहादत दिवस के मौके पर शहीद देवी प्रकाश सिंह के परिवार के सदस्य भानु प्रताप सिंह ने पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के शहादत पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें इस बात का दुख है कि आज जनप्रतिनिधियों के पास शहादत सभा में आने का वक्त नहीं है, जबकि हमारे देश के जवान इस देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणो को न्योछावर कर देते हैं। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पीएमजेकेवाई जिला अध्यक्ष एवं भूतपूर्व सैनिक के पुत्र श्री गनेश्वर चौहान ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि शहीद देवी प्रकाश सिंह की भव्य प्रतिमा को बड़ागांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थापित किया जाए और शहीद के नाम से सड़क व प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर सतनाम सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, बंटी तिवारी विजयवती सहित बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।