Saturday, November 23, 2024
HomeNewsतुलसी एक्सप्रेस की अयोध्या को मिली सौगात, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर...

तुलसी एक्सप्रेस की अयोध्या को मिली सौगात, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ayodhya Samachar

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को मिल रही रेल सुविधाओं में एक और कड़ी जुड़ गई। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस को सांसद लल्लू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर जनसभा का आयोजन किया गया। तुलसी एक्सप्रेस को देखकर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के चेहरे पर प्रसन्नता का भाव था।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मुंबई जाने वाले यात्रियों की काफी दिनों से मांग थी कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन ट्रेन का संचालन हो। मुंबई जाने के लिए यहां कई जनपदों के यात्री आकर ट्रेन पकड़ते हैं। जिससे भीड़ का काफी दबाव रहता है। प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस अब अयोध्या कैंट से यात्रियों हेतु उपलब्ध रहेगी। यह ट्रेन सोमवार व बुधवार को चलेगी। अभी अयोध्या से रविवार व गुरुवार को साकेत एक्सप्रेस, 15101 व 15102 एलटीटी छपरा से मुम्बई वाया अयोध्या बुधवार व शनिवार व 22103/22104 एलटीटी अयोध्या कैंट मंगलवार को चल रही है।
महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि रामनगरी अयोध्या का विकास केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। अयोध्या आने व यहां से जाने वाले यात्रियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। तुलसी एक्सप्रेस का संचालन अयोध्या कैंट से प्रारंभ होना पर्यटकों श्रद्धालुओं के साथ व्यापारियों के लिए भी लाभप्रद होगा। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों से युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण अयोध्या में हो रहा है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों को शीघ्र ही एयरपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी। हजारों करोड़ की परियोजनाओं से अयोध्या का विकास किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि संतो श्रद्धालुओं पर्यटकों व अयोध्या के नागरिकों की हर अपेक्षा को पूरा करने के लिए सांसद लल्लू सिंह हमेशा प्रयासत रहते हैं। तुलसी एक्सप्रेस का संचालन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होना जनपद के यात्रियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडे, अवधेश पांडे बादल, राकेश पांडे राणा, इंद्रभान सिंह, चंद्रभान सिंह, विशाल सिंह बाबा, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, अभय सिंह, गिरीश पांडे डिप्पुल, मुन्ना सिंह, दिव्य प्रकाश तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, राजकुमार सचदेवा, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments