अयोध्या। समाजवादी पार्टी व महंत राजूदास के बीच जुबानी जंग रविवार को भी जारी रही। रविवार को सोशल मीडिया पर एक और वीडियों सामने आया। जिसमें महंत राजूदास ने अपने विवादित बयान वाले वीडियों को एडिटेड बताते हुए इसके लिए माफी मांगी। वहीं सपा ने पलटवार करते हुए प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें महंत के उपर कारवाई की मांग की गई।
रविवार को सोशल मीडिया पर महंत राजूदास ने एक वीडियों पोस्ट किया। इस वीडियों के माध्यम से उन्होने कहा कि पिछले दो तीन दिनों से रामचरितमानस, सनातन संस्कृति को लेकर मेरे खिलाफ आवाज उठाया जाना दुखद है। हमाने सनातन संस्कृति, हिन्दुत्व व राष्ट्र की बात की। रही बात कि अभी कुछ हमारी वीडियों चल रही है। हमको लगता है कि यह एडिट वीडियो है। फिर भी अगर किसी को पीड़ा हुई है तो मै माफी मांगता हूं।
वहीं सपा ने इसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि हमने रामजन्मभूमि थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी तो कहा गया कि जांच की जायेगी। वीडियो को राजूदास कह रहे है कि गलत है। उनको सामने आकर सबसे माफी मांगनी चाहिए। जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की गई टिप्पणी के लिए भी माफी मांगे। अगर वह ऐसा नहीं करते है तो पार्टी आगे कोई ठोस कदम उठाने पर मजबूर हो जायेगी।