आलापुर, अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जहागीरगंज विकासखंड के साधन सहकारी समिति ढेगीप्रतापपुर के रास्ते का हाल बेहाल है। हम आपको बता दें कि जहांगीरगंज विकासखंड के साधन सहकारी समिति पर मेन रोड से गोदाम पर जाने वाले रास्ते का हाल बेहद दयनीय है। रास्ते की वजह से समिति पर आने वाली खाद की गाड़ी रोड पर ही खड़ी हो जाती है। मेंन रोड से ट्राली से समिति पर खाद की बोरी उतरवायी जाती है। समिति प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि यूरिया खाद की सरकारी रेट 266 रुपया 50 पैसा है लेकिन यही यूरिया खाद की बोरी को ट्राली से गोदाम में ले जाने पर 10 से 12 प्रतिबोरी का खर्चा गिरेगा तो इस हिसाब से एक बोरी की कीमत लगभग 275 रुपया हो जाएगी इसी रेट पर यदि ग्रामीणों को दिया जाएगा तो लोग इसका विरोध करेंगे और विरोध करना स्वाभाविक भी है लेकिन हम कर भी क्या सकते हैं। समिति अध्यक्ष राधे मोहन शुक्ला ने बताया कि सड़क की शिकायत जल्द ही उच्च अधिकारियों से की जाएगी लेकिन तब तक कुछ ना कुछ महंगी खाद सभी ग्रामीणों को लेनी पड़ेगी।