बसखारी अंबेडकर नगर। बीते गुरुवार की शाम हंसवर थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिले युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही इस मामले में परिजनों ने पिता पुत्र समेत तीन लोगों के विरुद्ध युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। हंसवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी राजेश (35) पुत्र राजकरन बीते गुरुवार देर शाम को अपनी बहन के घर से अपने घर नसीराबाद आ रहे थे। आरोप है कि मोमिनपुर गांव के पास पहुंचते ही मोमिनपुर निवासी राम पलट के मोटरसाइकिल में राजेश की मोटरसाइकिल से हल्का टक्कर लग गयी। टक्कर लगने से नाराज राम पलट ने मौके पर ही अपने पुत्र विनोद व विक्रम को बुला लिया तथा तीनों लोगों ने मिलकर राजेश की ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपितों ने राजेश की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दिया। तथा पूरे मामले को दुर्घटना का रुप दे दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल घायल राजेश को लेकर जिला अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने राजेश को मृतक घोषित कर दिया। देर शाम को ही दुर्घटना की सूचना पर हंसवर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षत्रिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया लेकिन पुलिस के पहुंचने से ही घायल राजेश को लेकर परिजन अस्पताल से जा चुके थे। परिजनों का आरोप है पहले स्थानीय लोग मामले को दुर्घटना बता रहे थे। लेकिन सुबह घटना के बारे में जानकारी मिली तो मृतक के भाई मनोज ने हंसवर थाने पर आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। वही पोस्टमार्टम के बाद का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।