अयोध्या। अबू सराय स्थित गायत्रीनगर कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल की 105 वीं जयंती का आयोजन निवर्तमान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य छोटेलाल यादव औऱ महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमे बतौर मुख्य अथिथि भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.लौटन राम निषाद शामिल हुए। छोटे लाल यादव ने वीपी सिंह और बीपी मण्डल की आदमकद प्रतिमा संसद परिसर में स्थापित कराने और इन महापुरुषों को भारत रत्न देने की माँग की। छोटेलाल यादव ने कहा कि जब तक बहुजन समाज के लोग जातीय स्वाभिमान से प्रेरित होकर काम करते रहेंगे, सामाजिक न्याय से वंचित होते रहेंगे।उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोग से जातीय स्वाभिमान त्यागकर जाति को जमात में परिवर्तित कर सामाजिक न्याय के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया। कहा कि वर्तमान में संविधान और लोकतंत्र पर खतरे का बादल मँडरा रहा है,भाजपा आरएसएस के इशारे पर आरक्षण को निष्प्रभावी कर रही है, खुलेआम कोटे की हकमारी कर रही है।बीपी मण्डल जयंती समारोह को पूर्व बीएसए रामलखन यादव, सत्यनारायण मौर्य, सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, रामानन्द यादव फौजी, प्रदीप निषाद, जगदीश यादव, डॉ. आर के यादव, इन्द्र पाल यादव नागेश्वर नाथ कोरी, भगवानदीन निषाद, राम केवल पाल, राम केवल निषाद ,ओपी पासवान, अमृत राजपाल, राशिद सलीम घोषी पार्षद, मिश्री सैनी,अंसार अहमद आदि ने संबोधित किया।संचालन डॉ.घनश्याम यादव और धन्यवाद प्रकाश अवधेश यादव एडवोकेट ने किया।