आलापुर अम्बेडकर नगर। खेत की रखवाली कर रहे किसान के ऊपर रात में सोते समय छप्पर गिर गया। घटना की जानकारी घरवालों को शुक्रवार की सुबह हुई जब वह घर नहीं पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया।राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मदैनिया गांव निवासी 45 वर्षीय किसान वेदप्रकाश पुत्र भोनई गुरूवार की रात जानवरों से फसल की रखवाली करने के लिए खेत में छप्पर के नीचे सो रहे, रात में हो रही बरसात के चलते छप्पर गिर गई, जिससे युवक छप्पर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब सुबह युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे बुलाने खेत पर गये तो वेद प्रकाश को छप्पर के नीचे दबा देख गुहार लगाई।ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला किन्तु वेदप्रकाश की मौत हो चुकी थी।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस व थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेंचू सिंह यादव को दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे व घटना की छानबीन करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बेंचू सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई।