अयोध्या। पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां पद्मावती व 16000 वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा के निर्देश पर अयोध्या में 16000 दीपों से दीपदान करके श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी और उनके वीरता को नमन किया जाएगा। 26 अगस्त को अयोध्या स्थित विमला भवन गेस्ट हाउस में बलिदान दिवस मनाया जायेगा ।
अयोध्या में मित्र मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर व अपने- अपने भवनों में 16000 दीप प्रज्वलित किए जायेंगे। इसी क्रम में हिंदुस्तान के 15 राज्यों में और विश्व के कई देशों में मित्र मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा मां पद्मावती व 16 हजार वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा जी ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं द्वारा हिंदुस्तान की संस्कृति,इतिहास व सनातन धर्म को नष्ट करने का लगातार प्रयास किया गया था। इसी प्रकार 26 अगस्त 1303 में आक्रांता अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा राजा रतन सिंह जी को धोखे से शहीद करने के बाद जब उसने अपनी कुदृष्टि मां पद्मावती पर डालने का प्रयास किया। तब मां पद्मावती ने 16000 वीरांगनाओं के साथ अपने सनातन संस्कृति व सतीत्व धर्म की रक्षा के लिए जोहर कर अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। ऐसी मातृशक्ति को हम नमन करते हैं।इस कार्यक्रम का लक्ष्य मां पद्मावती के शौर्य व वीरता और नारी शक्ति को नमन करने के साथ साथ , हिन्दुओं को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया जा सके।