Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सीएजी रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सीएजी रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

0
102

अयोध्या। सीएजी रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क मे नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किये जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर हुई हैं। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भ्रष्टाचार हुआ हैं लेकिन केंद्र सरकार द्वारा किसी प्रकार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात नहीं की जा रही हैं सीएजी रिपोर्ट के अनुसार रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्बारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर दिए ठेका देकर घोटाला किया गया। आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच निर्देशित कर, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here