अयोध्या। आगामी 1 से 30 सितम्बर तक सहकारिता सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। 93 समिति से प्रत्येक में 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सदस्यता प्रभारी सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, सहप्रभारी सहकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह के बनाया गया है। इसको लेकर तैयारी बैठक का आयोजन सहकारी बैंक के सभागार में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष नवलेश प्रताप सिंह ने सदस्य बनाने को लेकर जिम्मेदारियां सौपी।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष नवलेश प्रताप सिंह ने कहा कि हर समिति में प्रत्येक को 200 सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिसकी रुपरेखा सहकारी बैंक के सभापति तैयार करेंगे। सहकारी बैंक अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि कृषि व कृषकों के उत्थान के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। गांवों के सर्वांगीण विकास की अवधारणा को एक प्लान्ड तरीके से लागू किया गया है। बैठक में जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, राकेश पांडे राणा अध्यक्ष नगर पंचायत बीकापुर, कृष्ण कुमार पांडे, राम मोहन भारती, शंभू सिंह, अंकित दुबे जिला संयोजक सहकारिता, मुन्ना सिंह महानगर संयोजक सहकारिता, शैलेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा आदि आदि संचालक लोग उपस्थित रहे