अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मण्डलीय पर्यावरण समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों से ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक वेस्ट सहित अन्य बिन्दुओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जिन-जिन नगर निकायों में एमआरएस सेन्टर निर्माणाधीन है उनका कार्य जल्द से जल्द पूरा कर संचालित किया जाय तथा सभी निकायों में सूखे वेस्ट के लिए एक निर्धारित जमीन रहे इस पर भी सूखा वेस्ट रहे तथा मण्डल के सभी जिलों के डीएफओ जिले स्तर पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अभियान चलाये तथा जिले स्तर पर होने वाली जिला पर्यावरण समिति की बैठक का अनुपालन सुनिश्चित करायें।
इसके अलावा उन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट, कन्स्ट्रक्शन एवं डिमोलेशन वेस्ट, ई-वेस्ट प्रबन्धन, क्रिटिकली प्रदूषण आदि सहित प्रबन्धनों के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अपशिष्ट के संग्रहण, पृथकीकरण एवं निस्तारण किये जाने की शत प्रतिशत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया। बैठक में मण्डल के सभी जिलों के डीएफओ, सभी नगर निकायों के ईओं सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।