अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि माह जून से सितंबर तक संचालित संभव अभियान के दौरान समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन/ लंबाई/ ऊंचाई लेते हुए सैम, मैम एवं अल्प वजन का चिन्हाकन किया गया तथा सैम बच्चों का एनआरसी संदर्भन एवं ई कवच पोर्टल पर फील्डिंग भी किया गया। माह जुलाई में कुल 2089 बच्चे सैम के पाए गए, जिसमें कुल 16 बच्चों का एनआरसी में संदर्भन भी किया गया तथा ई कवच पोर्टल पर कुल 2475 सैम बच्चों का पंजीकरण भी किया गया।माह जुलाई में 386बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए शेष 2089 बच्चे को ए कवच के माध्यम से फॉलो किया जा रहा है।मात्र पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को फोकस करते हुए प्रथम माह की गर्भवती का गोद भराई कार्यक्रम/ वजन माप /ऊंचाई लेते हुए कुपोषण की पहचान करना,4 ए एन सी चेक अप, आयरन, फोलिक एसिड के सेवन, “पांच का पंच” थीम के तहत और 4एएन सी चेकअप, टी एच आर, आयरन, कैल्शियम की गोली वजन पोषण परामर्श संस्थागत प्रसव नवजात शिशु का पहले घंटे में स्तनपान आदि पर कार्य किया जा रहा हैं। निर्मित 11 नए आंगनबाड़ी भवन में अधूरे शौचालय को पूर्ण कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया गया। जिसमें तीन पूर्ण हो गए जो हैंड ओवर किया जाना है। शेष आठ के संबंध में डीपीआरओ को निर्देशित किया गया। पोषण ट्रैकर पर कार्यकत्रियों द्वारा फीड किए गए वजन, होम विजिट टी एच आर आदि की भी परियोजना वार समीक्षा की गई। प्रस्तावित 54 आंगनबाड़ी भवन पर अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने हेतु कार्य दाई संस्था आर ई एस को आवश्यक निर्देश दिया गया। आधार नामांकन पीएलआई की अभी तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त सीडीपीओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।