Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यारालोद ने लगाया किसानों का गन्ना सर्वे डाटा फीडिंग में भारी अनियमितता...

रालोद ने लगाया किसानों का गन्ना सर्वे डाटा फीडिंग में भारी अनियमितता का आरोप

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के किसानों का गन्ना सर्वे डाटा फीडिंग में भारी अनियमितता का आरोप सहित चार सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा।
राष्ट्रीय लोकदल के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को मिटाने पर तुली है। किसानों की नगदी फसल गन्ना के लिए एसी कमरे में बैठे अधिकारी तरह-तरह के गन्ना खरीद में नियम बनाकर किसानों को परेशान करने में लगे हैं। गन्ना विकास समिति मसौधा गनौली के किसानों का गन्ना सर्वे के समय मशीन से जो स्लिप निकली थी व चेक लिस्ट प्रदर्शन में काफी भिन्नता है । पूरे उत्तर प्रदेश में करोड़ों रूपये गन्ना मूल्य भुगतान किसानों का चीनी मिलों पर बकाया पड़ा है
राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव व प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पूरे उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि गन्ना सर्वे डाटा फीडिंग में अनियमितता हुई है तत्काल कैंप लगाकर दुरुस्त कराया जाए, गन्ना सर्वे दुरुस्त करने, मोड चेंज कराने के समय गन्ना सुपरवाइजर द्वारा जबरन कीटनाशक दवा लेने के लिए किसानों पर दबाव बनाया जाता है आवश्यकता वाले किसानों को ही दवा दिलाया जाए दवा खाद खरीद के लिए किसी किसान को बाध्य न किया जाए, अक्टूबर माह से नवीन गन्ना पेराई सत्र भी प्रारंभ हो रहा है अतः अग्रिम सत्र के लिए अपने घोषणा पत्र के अनुरूप 14 दिनों में गन्ने के भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम तैयारी कर एक रूपरेखा बनाया जाय जिससे समय से भुगतान किसानों को मिल सके, आगामी सत्र के लिए किसानों को उनकी सुविधा के अनुरूप किसी भी चीनी मिल अथवा गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में एससी एसटी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान , क्षेत्रीय महासचिव नेतराम वर्मा,विजय कुमार वर्मा, करिया राम वर्मा, देवी शरण वर्मा, सुरजीत वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments