अयोध्या। हिन्दूवादी नेता व धर्मसेना प्रमुख संतोष दूबे ने रामपुरभगन में हुई सेवानिवृत्त शिक्षक रामतीरथ तिवारी की हत्या के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई मांग की है। बुधवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक रामतीरथ तिवारी के परिजनों व सीओं बीकापुर से मुलाकात की। मुख्य अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व अब तक की गई कारवाई को लेकर संगठन ने प्रशासन की प्रशंसा भी किया।
धर्मसेना प्रमुख संतोष दूबे ने कहा कि जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी प्लानिंग व हत्याभियुक्त के सहयोग में शामिल लोगो को जांच के दायरें में लाया जाय। अभियुक्तों के पुराने आपराधिक को खंगाल कर उनके खिलाफ रासुका व गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाय। इस तरह की आपराधिक घटना को अंजाम देकर अभियुक्तों ने प्रशासन को खुला चैलेंज किया था। प्रकरण में इस तरह की कार्रवाई हो जो नजीर बने तथा अपराध करने के बारें में कोई बदमाश सौ बार सोचे। जिले के सभी हिन्दुवादी संगठन मृतक के परिजनों के साथ है। अभियुक्तों को सजा दिलाने तक संगठन सहयोग की भूमिका में रहेगा। उन्होने बताया कि मामले को लेकर सीओ बीकापुर से भी मुलाकात की गई। पुलिस मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मृतक रामतीरथ तिवारी के पुत्र रविशंकर तिवारी, सुशील द्विवेदी, राहुल दूबे, राजेन्द्र पाठक, अशर्फी लाल उपस्थित रहे।