अंबेडकर नगर। मेरी माटी मेरा देश तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर रविवार को हवाई पट्टी अकबरपुर से एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र विजय प्रताप,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गण तथा कर्मचारी गण एवं भाजपा के पदाधिकारी गण द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गई जिसमे लगभग छः हजार लोगो की भागीदारी रही। यह बाइक रैली हवाई पट्टी से प्रारम्भ होकर पटेल तिराहा होते हुए पुरानी तहसील तिराहा से फौव्वारा शहजादपुर होते हुए मालीपुर मोड़ बाईपास पहुंचकर, वहाँ से बाईपास के रास्ते बसखरी मार्ग पर मुड़कर बसखारी – अकबरपुर बाईपास से होते हुए टांडा रोड होते हुए हवाई पट्टी अकबरपुर पर वापस आ कर समाप्त हुई। उक्त बाइक रैली के हवाई पट्टी अकबरपुर पर वापस आने के उपरान्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत पंच प्रण शपथ ली गई।
इसके उपरांत एमएलसी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है इसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए और आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को अपने व्यक्तिगत और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगे को फहराना है। इसी के साथ 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को बधाई तथा अग्रिम शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से मेरी माटी, मेरा देश तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
आजादी के 75 वर्ष के दौरान एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लगाना ना केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि है राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्त की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य फहराएं। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इसके पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा तिरंगा मानव श्रृंखला बनाई गई।