जलालपुर अंबेडकरनगर। युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में किसान इंटर कालेज से लेकर पंचायत भवन तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन ब्लॉक के भस्मा ग्राम पंचायत प्रधान राकेश यादव तथा युवा खेल मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, सीओ देवेन्द्र कुमार, कोतवाल संत कुमार सिंह तथा एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी ने मैराथन दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनो से युवाओ मे उत्साह पैदा होता है सभी युवाओं को कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेना चाहिए। सीओ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि खेल, कूद, दौड़ से शरीर के साथ ही मानसिक विकास होता है। मैराथन दौड़ में कुल 15 युवा धावको ने भाग लिया जिसके दीपक,विवेक, अजय, दीपचंद और हर्षित ने समयाविधि के अंदर अपनी दौड़ पूरी कर इनाम के हकदार बन गए। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुनील यादव ने उन्हे नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसी कड़ी में अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।मैराथन दौड़ में कोतवाल संत कुमार सिंह, सचिव बृजेश यादव,प्रधानाचार्य अंशुल यादव, स्वतंत्र यादव समेत अन्य व्यवस्था में लगे रहे।