Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमलंगों के सज्जदानशीन ने चादरपोशी कर अमन चैन की मांगी दुआ

मलंगों के सज्जदानशीन ने चादरपोशी कर अमन चैन की मांगी दुआ

Ayodhya Samachar


@ सुभाष गुप्ता


बसखारी अंबेडकर नगर। महान सूफी हजरत मखदूम अशरफ सिम्नानी के 637 वें वार्षिक उर्स के पहले दिन मलंगों के सज्जादानसीन ने  अपने लव लश्कर के साथ आस्ताने आलिया मखदूम अशरफ सिम्नानी के आस्ताने पर पहुंचकर चादरपोशी की और देश में अमन चैन व  विश्व में शांति के लिए दुआ की। शुक्रवार को औपचारिक उद्घाटन के बाद शनिवार को उर्स के कार्यक्रम का विधिवत आगाज हो चुका है। जो एक सप्ताह तक चलेगा।एक सप्ताह तक चलने वाले इस उर्स मेंले में देश-विदेश से लाखों जायरीन आते हैं। और अपनी व देश की सलामती के लिए दुआ करते हैं।वर्षो से परंपरा रही है कि सप्ताह तक चलने वाले इस उर्स के पहले दिन मलंगों के नेतृत्व में मलंगों के सज्जदानशीन के नेतृत्व में  मलंग बाबा के आस्ताने से जुलूस की शक्ल में सैकड़ों मलंग पहुंचते हैं और मखदूम अशरफ के आस्ताने पर चादर पोशी कर अमन व शांति के लिए दुआ करते हैं। उसी परंपरा का करते हुए मलंगों के सज्जदानशीन हजरत मौलाना आलम शाह ने शनिवार को जुलूस के रूप मे मखदूम साहब के आस्ताने पर पहुंच कर चादर पोशी व गुलपोशी की रस्म अदा करते हुए अमन चैन की दुआ की । इस दौरान महफिले समा का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई हैरतअंगेज कारनामो का भी प्रदर्शन हुआ।इसके बाद मखदूम अशरफ के आस्ताने पर आए हुए तमाम लोगों के लिए दुआ करते हुए उन्होंने कहा कि मखदूम अशरफ के आस्ताने पर उनकी हाजिरी देश प्रदेश की खुशहाली व तरक्की के लिए हैं।इस दौरान मुख्य रूप से सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी, ग दरगाह इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ, गुड्डू शाह आदि मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस व पीएसी बल के साथ क्षेत्राधिकारी सदर,बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने संभाल रखी थी।


उर्स को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने में करें सहयोग- अपर जिलाधिकारी


उर्स के पहले दिन अपर जिलाधिकारी ने भी मेला परिसर में पहुंच कर मेले की व्यवस्था को परखा और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए  जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। शनिवार को उर्स के पहले दिन अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने मेला परिसर में पहुंचकर जायजा लिया और मेले को कुशलता पूर्वक संपन्न करने के लिए मताहतो को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।


उर्स कार्यक्रम में नगर पंचायत की व्यवस्था की भी तारीफ


उर्स मेले में नगर पंचायत के द्वारा की गई व्यवस्था की भी तारीफ हो रही है। मेला परिसर में प्रकाश, स्वच्छता, आने वाले जयरीनो का पंचायत स्तर पर भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। मेला परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकार गुप्ता व अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी के निर्देश पर नगर पंचायत के सारे कर्मचारी व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments