◆ भाजपा जिला अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया उद्घाटन
बसखारी अंबेडकर नगर। विश्वख्याति प्राप्त सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 637 वें वार्षिक उर्स का शुभारंभ समारोह पूर्वक फीता काट कर शनिवार को किया गया। मलंग गेट पर आयोजित उर्स शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख बसखारी संजय सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एक हफ्ते तक चलने वाले उर्स मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद सभी अतिथियों का इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष अजीज अशरफ के नेतृत्व में फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि मेला परिसर में स्वच्छता एवं आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेला परिसर की निगरानी नगर पंचायत स्तर पर भी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका भी विशेष ध्यान नगर पंचायत स्तर पर भी रखा जा रहा है। इस दौरान इंतजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष गुड्डू अशरफ, सैयद मेराजुद्दीन किछौछावी, समाजसेवी धर्मवीर बग्गा, समाज सेवी शरद यादव, शिवम गुप्ता, प्रतीक उपाध्याय, शाह आलम सहित आदि कई प्रमुख हस्तियां उर्स उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे। वही सुरक्षा व्यवस्था की कमान भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने संभल रखी थी।