Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याचौथी बार जलालपुर बार संघ के अध्यक्ष बने वीरेंद्र सिंह

चौथी बार जलालपुर बार संघ के अध्यक्ष बने वीरेंद्र सिंह

जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर बार संघ की हुई चुनाव में चौथी बार वीरेंद्र बहादुर सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज किया है वही उपाध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार सिंह ने कड़ी टक्कर के बीच चुनाव जीतने में सफल रहे। शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुआ जो 3:00 बजे तक चला। 124 मतदाताओं में 122 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि दो मत नहीं पडे। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह को 83 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे नंबर पर चंद्रभान मिश्र को 38 मत प्राप्त हुए वही पूर्व अध्यक्ष रामचेत भारती को महज अपने ही मतों से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर रही जिस पर तीन प्रत्याशी रहे इस पद पर अरविंद कुमार सिंह को 80मत पाकर वरिष्ठ व योगेश कुमार शुक्ला को 77 मत पाकर कनिष्ठ चुने गये।  रामजतन वर्मा को 72 मत प्राप्तकर पराजित हुए। मंत्री पद पर श्यामसुंदर यादव 87 मत पाकर विजई हुए जबकि पंकज मिश्र को महज 35 मत मिले वहीं संयुक्त मंत्री पद पर यशोदा नंदन मिश्र को 31 मत पाकर पराजित हुए जबकि मुलायम सिंह यादव रिकॉर्ड मतों से 91 मत पाकर जीत हासिल किये। ऑडिटर पद पर घनश्याम वर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर आसाराम यादव निर्विरोध निर्वाचित किए गए। चुनाव अधिकारी द्वय शिवधारी यादव व देवानंद द्विवेदी ने प्रत्याशियों के जीत की घोषणा की। पूर्व अध्यक्ष रामचेत भारती ने विजयी प्रत्याशी वीरेंद्र बहादुर सिंह को अपनी समर्थन देने की बात बताते हुए जीत की बधाई दिया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वादकारियो की प्राथमिकता ध्यान दिया जाएगा और तहसील की विकास के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments