◆ बेवसाईट पर जारी होगी ट्रफिक एडवाईजरी
◆ सीसीटीवी के माध्यम से होगी अयोध्या की सुरक्षा
अयोध्या। रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्लान तैयार कर रही है। अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में नये थानों का निर्माण किया जायेगा। अयोध्या पुलिस की हाईटेक बेवसाईट देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से संवाद का माध्यम बनेगी। ट्राफिक एडवाइजरी से लेकर कई चीजें पुलिस बेवसाईट पर जारी करेगी। वहीं पूरी अयोध्या की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जायेगी।
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या आने वाली भीड़ का प्रबन्धन चुनौती है। इसके लिए पैरामिलिक्ट्री फोर्स के साथ लोकल फोर्स को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए नये थानों का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें देवकाली, सहादतगंज, दर्शननगर शामिल है। अयोध्या पुलिस की बेवसाईट पर ट्राफिक एडवाईजरी आने वाले समय में जारी की जायेगी। इसके साथ ही अन्य देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की अपेक्षित जानकारियां इस बेवसाईट पर अपडेट के साथ उपलब्ध रहेंगी।
उन्होने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पूरी अयोध्या में सीसीटीवी कैमरें लगाये जायेंगे। जिसमें पीपीपी माडल के सीसीटीवी कैमरें होंगे। इसके साथ आपरेशन दृष्टि के तहत प्राईवेट स्थानों पर सीसीटीवी कैमरें लगाये जायेंगे। जिसका अधिकारी वचुअर्ल माध्यम से अपने कार्यालय से अवलोकन भी कर सकेंगे। वर्तमान में 90 प्रतिशत श्रद्धालु तथा 10 प्रतिशत पयर्टक अयोध्या आ रहे है। मंगलवार, शनिवार व रविवार को अयोध्या में भीड़ काफी बढ़ जाती है। त्यौहारों पर दीपावली व रामनवमी के दौरान यह भीड़ काफी ज्यादा हो जाती है। जिसको लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।