आलापुर अंबेडकर नगर। नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया पर कार्यालय समय पर न आने, मनमानी करने समेत अन्य तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ईओ के रवैये से फरियादियों को परेशानी होने का भी आरोप लगाया है।नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि अधिशासी अधिकारी की मनमानी का आलम यह है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय राजेसुल्तानपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन उन्हें कार्यक्रम की सूचना ही नहीं दी गई। अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी निर्धारित समयावधि में कार्यालय पर उपस्थित नहीं हो पाती हैं जिससे फरियादियों को भी समस्या होती है और विकास कार्य भी बाधित होता है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के साथ-साथ जिलाधिकारी से की गई है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया से ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा अध्यक्ष के साथ बैठक में बनाई गई थी, जिसमें कार्यक्रम का स्थल नगर पंचायत कार्यालय तय किया गया था, लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेश पर केवल कार्यक्रम का स्थान परिवर्तित कर दिया गया और अन्य आरोप निराधार है।