अयोध्या। हनुमत सदन मंदिर में चोरी करने वाले काफी शातिर थे। परन्तु मंदिर जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की चपेट में वह आ गये। जब पुलिस ने इन कैमरों को खंगाला तो उन्हें वास्तविक चोरों का पता चल गया। मामले में तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंदिर से चोरी किये गये 16 लाख नगद व पांच लाख के सोने के आभूषण चोरो से बरामद कर लिया।
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि मंदिर के महंत अवध बिहारी किशोर शरण के द्वारा पुलिस को चोरी की सूचना दी गयी थी। जिसका खुलासा करने में आपरेशन दृष्टि के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया। चोरी की घटना में शामिल अर्जुन पासवान निवासी शेरपार गोण्डा, राकेश उर्फ श्याम पुत्र भवानी प्रसाद निवासी बड़का बांसगांव थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा, गंगाराम मिश्रा पुत्र रामलुभावन मिश्र निवासी लोधनकटी मजरे रामापुर थाना कौड़ियाबाजार जनपद गोण्डा को पुलिस ने फटिक शिला आश्रम के पास से गिरफ्तार किया। चोरी के आभूषण की खरीद करने वाले स्वर्णकार प्रमोद कुमार सोनी पुत्र राकेश कुमार सोनी निवासी कौड़िया बाजार जनपद गोण्डा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि आपरेशन दृष्टि के तहत लगाये गये कैमरों ने खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लोगे सीसीटीवी कैमरे अपने प्रतिष्ठान व घरों के सामने लगाये। जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगेगी।