बसखारी अंबेडकर नगर। बुधवार को नगर पंचायत अशराफपुर किछौछा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखारी के प्रांगण में समारोह आयोजित कर मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कि आजादी के महापर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए 9 अगस्त से मेरी माटी मेरे देश अभियान की आज पूरे देश में एक शुरुआत हो चुकी है। मेरी माटी मेरे देश अभियान देश के प्रधानमंत्री के हृदय में देश की मिट्टी और आजादी के सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज हम लोगों का सौभाग्य है कि आज हम इतनी भारी संख्या में यहां एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्वतंत्रता दिवस के पर्व को ऐतिहासिक बनाने के अवसर के साथ-साथ अपने देश की मिट्टी और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रराक्रम को याद करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं। इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा योजना की शुरुआत भी की गई ।जिसमें गांव गांव से मिट्टी भरकर दिल्ली ले जाने के कार्यक्रम में अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता व कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अपने हाथों से कलश में मिटटी भर कर अमृत कलश योजना की भी शुरुआत की। इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा वीर शहीदों की याद में विशेष शिलापट्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य फूलचंद , रूद्र प्रसाद उपाध्याय, रफत एजाज,सभासद निरंजन, रामजी कनौजिया, सुभाष निषाद, लालमन रावत ,लाल जी रावत, राम आधार यादव दस्तगीर अहमद, प्रदीप मास्टर, हरिशंकर गुप्ता,सूर्य लाल उपाध्याय,शिवम् गुप्ता,चन्द्रेश निषाद, चन्द्रभान निषाद, दीपक गौड़, बड़े बाबू अभिषेक यादव, आशाराम मौर्य आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ने, देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने के पंचप्रण की कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में शपथ ली।