Monday, September 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कई लोगो ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कई लोगो ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

अयोध्या। पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने सोहावल तहसील के वेलकम लॉज में राजेंद्र प्रसाद रावत के संयोजन में आयोजित कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार नाजीवादी तरीके से लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास कर रही है। ईडी और सीबीआई का प्रयोग विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन एससी एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने की। पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 8 सालों में विपक्ष के नेताओं पर तीन हजार बार ईडी के छापे डलवाए। जिसमें से सिर्फ 23 लोगों पर ईडी चार्जशीट दाखिल कर पाई। केंद्र की मोदी सरकार अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि इस अवसर पर डॉ निर्मल खत्री ने साहेब आलम, एहसान खान, कल्लूखान, जावेद खान ,नौशाद खान, मोहम्मद अहमद खान ,शमशाद खान ,फैजान खान, विश्वास विश्वकर्मा, नवीन खान, चरणजीत विश्वकर्मा, कल्लू लोहार ,जगदंबा पासवान ,सुनील कुमार ,फैजान अहमद आदि लोगों को पार्टी का झंडा देकर कॉन्ग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करवाई।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई। आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। आम आदमी और व्यापारी जीएसटी के जाल में उलझ गया है। सरकार ने दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यक वस्तु पर टैक्स लगाकर महंगाई को बेलगाम कर दिया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय ,यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला, रामेंद्र त्रिपाठी, जिला सचिव लाल मोहम्मद बाबू , पीसीसी सदस्य राम अवध ,नगर अध्यक्ष आजाद रावत, मोहम्मद विष्माउल, रमेश त्रिपाठी, पंकज सिंह, शादाब, मनोज रावत, रणजीत रावत, बब्बू पांडे ,इंद्र मोहन यादव ,भोला यादव ,रोहित यादव, विजय रावत ,अर्जुन रावत आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments