अयोध्या। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत चिरंजीव हॉस्पिटल के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ व संस्था की निदेशका डॉक्टर जयंती चौधरी ने स्तनपान को जच्चा और बच्चा दोनों दोनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि स्तनपान को लेकर विशेष तौर पर महिलाओं में कई प्रकार की भ्रांतियां हैं। इसका कहीं से कोई नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही फायदा है। इसलिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। विश्व स्तनपान सप्ताह के सफल क्रियान्वयन के लिए नाका स्थित चिरंजीव हॉस्पिटल में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित स्तनपान के महत्व और उन्हें स्वस्थ रखने संबंधी जानकारी दी गई। बच्चे के जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान कराना चाहिए और 6 माह तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिए। संस्थान की छात्राओं ने एक रोल प्ले के माध्यम से समस्त लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रधानचार्य ,उप- प्रधानाचार्या ,समस्त प्रधापक एवं प्राध्यापिकाएँ व चिरंजीव हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सक भी उपस्थित रहे