Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर रविंद्र नाथ तिवारी के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवम निशुल्क दन्त...

रविंद्र नाथ तिवारी के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवम निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

0
109

अम्बेडकर नगर। समाजवादी, चिंतक विचारक व समाजवादी आंदोलन से जुड़े नेता पूर्व मंत्री स्व०रवीन्द्र नाथ तिवारी की ३०वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके ग्राम भारीडीहा में रवीन्द्र नाथ तिवारी स्मारक इण्टर कॉलेज में एक संगोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन व निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। उक्त अवसर पर संगोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा के आयोजक व स्व० तिवारी के सुपौत्र व भाजपा नेता डॉ०अमित त्रिपाठी ने स्व० तिवारी  के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- अप्रतिम संसदीय ज्ञान के धनी समाजवादी नेता रवीन्द्र नाथ तिवारी आठ अगस्त 1993 में हम लोगो को अलविदा कह गए थे। राजनीति में तब से लेकर अब तक उनके जैसे विचारों की दृढ़ता,निर्भीकता,स्पष्टता ,एवं संघर्षशीलता दुर्लभ बनी हुई है।

राम भरोस गुप्ता ने स्व० तिवारी के राजनीतिक जीवन व संघर्षों को याद करते हुए बताया कि -अविभाजित फैज़ाबाद अब (अयोध्या) जिले के भारीडीहा गाँव मे छः मार्च, 1934 को जन्मे तिवारी ने अपने इन्ही विचारों और गुणों के बूते छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा सदस्यता एवं कैबिनेट मंत्री पद तक का राजनीतिक सफर तय किया।कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा,कि कौन उनके साथ है,कौन नहीं अथवा कौन उनकी बात से खुश है अथवा नाराज़।

 इस अवसर पर निशुल्क दंत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें डेन्टल सर्जन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पाण्डेय द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं क्षेत्रवासियों के दांतों का परीक्षण किया गया एवं डॉ विवेक श्रीवास्तव द्वारा लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गयी ।

उक्त अवसर पर रामसूरत यादव,श्याम नारायण तिवारी,शैलेश तिवारी,प्रदीप तिवारी,विशाल उपाध्याय,दिनेश तिवारी,कपिल देव तिवारी, सोनू पाठक, रोशन वर्मा, दीपक कुमार, अविनाश कुमार,मंशाराम, तारिक मिर्जा आदि गणमान्य लोगों ने स्व० तिवारी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here