Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यास्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के सम्बंध में...

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के सम्बंध में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रमों को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समाजसेवी संगठनों व एनजीओ को स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने को लेकर जानकारी ली।
बैठक में जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि उक्त अवसर पर जेल के कैदियों के अंदर भी राष्ट्रीय प्रेम की भावना के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित कराये जाय, जिससे उन्हें अनुभूति हो सके कि हम भी आजाद भारत के नागरिक है। इस कार्यक्रम का विस्तृत रूपरेखा अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल द्वारा प्रस्तुत किया जिसमें कहा गया कि 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे सभी राजकीय एवं शासकीय भवनों, विद्यालयों, पंचायत घर, कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाए। अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि प्रातः 6ः00 बजे ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय खादी आश्रम द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित किया जायेगा। इसके संयोजक प्रबन्धक/अध्यक्ष ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा की जायेगी। 6ः30 बजे क्रासकन्ट्री रेस डा0 भीमराव अम्बेडक स्टेडियम डाभासेमर में आयोजित किया जायेगा, जिसके संयोजक क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी व क्षेत्राधिकारी नगर है। प्रातः 8 बजे से समस्त राजकीय तथा गैर राजकीय भवनों/सभी पंचायत भवनों/प्रत्येक विद्यालयों में ध्वजारोहण। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहर्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाय तथा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एवं देश के अन्य भागों में शहीद हुये देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहरायें जाये, जिनसे राष्ट्रीय चेतना जागृति हो। झण्डारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार एवं जनपद के सभी विभागों द्वारा पूर्व में प्रदत्त वृक्षारोपण के लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। संयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी जिला स्तरीय अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर/सिटी मजिस्ट्रेट/सचिव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद। 8ः30 बजे प्रातः से जनपद में स्थापित सभी शहीदो/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण संयोजक नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या द्वारा किया जायेगा। 9 बजे प्रातः से जनपद की सभी मलिन बस्तियों, कुष्ठ आश्रमों में स्वच्छता कार्यक्रम, उक्त का निरीक्षण नामित अधिकारीगण करेंगे। संयोजक नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या एवं परियोजना अधिकारी डूडा। इसके बाद प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, श्रीराम अस्पताल, जिला संयुक्त चिकित्सालय दर्शननगर, कुष्ठ आश्रम, मूक बधिर विद्यालय में फल वितरण। 11 बजे पूर्वान्ह जिला कारागार के बंदियों को खाने के साथ फल एवं मिष्ठान वितरण। संयोजक वरिष्ठ जेल अधीक्षक। सायं 4 बजे से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों द्वारा मेरी माटी मेरा देश विषय पर निबंध, कक्षा 6 से 8 तक छात्रों द्वारा आजादी के विषय पर पेंटिंग, कविता की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सायं 5 बजे से 6 बजे तक कक्षा 9 से 12 तक अपनी स्वरचित कविता, आजादी के अमृत महोत्सव पर 2 मिनट का लाइव परफारमेंस आनलाइन करेंगे। अन्य कार्यक्रम जो शासनादेश प्राप्त होगा उसके अनुसार निर्धारित किया जायेगा।
जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में ही मेरी माटी-मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का उत्सवी ढंग से आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, ब्लाक, छावनी परिषदों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, निगमों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण यथा-विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तवय की भावना की शपथ दिलायी जानी है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, स्थानीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर 9 से 15 अगस्त तक जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये। इस कार्यक्रम का बिन्दुवार विवरण मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान 2023 के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजित होने है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह अन्य स्तर एवं स्वयंसेवी संगठनों, पत्रकार सहित सभी कार्यालय के कार्यालयध्यक्ष, सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments